¡Sorpréndeme!

PF Interest: गुड न्यूज़! कर्मचारियों के PF Account में आएगा 40,000 रुपये का ब्याज| Good Returns

2022-12-26 37 Dailymotion

पीएफ अकाउंडहोल्डर्स के लिए गुड न्यूज़! सरकार करेगी आपके PF Account में 40,000 का इंटरेस्ट ट्रांसफर..किन लोगों को मिलेगा ये इंटरेस्ट..जानते हैं इस वीडियो में..दरअसल,वित्त वर्ष 2022 के लिए, सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लगभग पांच करोड़ खाताधारकों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर 8.1 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दी है। पीएफ खाताधारकों को पीएफ का ब्याज जल्द ही भेजा जाएगा। अगर आपके खाते में 5 लाख रुपये हैं, तो आपके पीएफ खाते पर आपको 40,000 रुपये का ब्याज मिल सकता है।

#pf #epfo #PFinterest